रुद्रप्रयाग, मई 24 -- शुक्रवार रात्रि गोपेश्वर और आसपास के क्षेत्रों में प्रकृति ने अचानक अपना रौद्र रूप दिखाया। रात 12 बजे से 1 बजे तक तेज बारिश और ओलावृष्टि ने पूरे क्षेत्र में कहर बरपाया। एक घंटे तक चली इस हुई बारिश और ओलावृष्टि ने न केवल आम जनजीवन को प्रभावित किया, बल्कि घरों, खेतों और बागवानी पर भी गहरा असर डाला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस बार ओलों का आकार सामान्य से कहीं अधिक था। कुछ ओलों का वजन 200 से 250 ग्राम तक आंका गया। जिन घरों की छतें टिन की थीं, वहां ओलों की तेज बौछार ने छतों को क्षतिग्रस्त कर दिया। कई घरों की खिड़कियों के शीशे भी टूट गए। बारिश और ओलावृष्टि का कहर इतना अधिक था कि गोपेश्वर की गलियों और सड़कों पर नाले उफान पर आ गए। भारी मात्रा में आया मलबा और पानी लोगों के घरों में घुस गया, जिससे स्थानीय निवासियों को रात्...