चमोली, दिसम्बर 14 -- जनपद में कानून-व्यवस्था को, अधिक सुदृढ़ बनाने और संदिग्ध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पंवार के निर्देश पर बाहरी व्यक्तियों, किराएदारों, संदिग्ध लोगों के विरुद्ध सघन सत्यापन और चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। इस अभियान के तहत रविवार को सुबह से ही जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस टीमें सक्रिय रहीं। घर-घर और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पहुंचकर चेकिंग की। पुलिस द्वारा किराएदारों, बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों, कर्मचारियों और संदिग्ध व्यक्तियों का गहन सत्यापन किया गया। सत्यापन के दौरान पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों के पहचान पत्रों की जांच, पते की पुष्टि और आवश्यक दस्तावेजों का परीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार ने स्पष्ट किया कि सत्यापन अभियान में लापरवाही बरतने वाल...