चमोली, जून 1 -- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में, आयुष और आयुर्वेद विभाग द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से पुलिस कर्मचारियों के स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के लिए एक विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन रविवार से आरम्भ किया गया है। योगभ्यास का यह विशेष कार्यक्र 20 जून तक आयोजित होगा। रविवार को गोपेश्वर के अम्बेडकर भवन में आयोजित एक समारोह में इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पुलिस उपाधीक्षक अमित सैनी और जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ एसके त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया गया। इस योगाभ्यास कार्यक्रम में पुलिस विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। सत्र के दौरान, अनुभवी योग प्रशिक्षक अखिलेश भट्ट ने पुलिसकर्मियों को योग की विभिन्न कलाओं, आसनों, प्राणायाम ...