चमोली, फरवरी 16 -- चमोली जिले में उल्लेखनीय पत्रकारिता के लिए चमोली के 6 पत्रकारों को सम्मानित गोपेश्वर में प्रेस क्लब चमोली द्वारा सम्मानित किया गया। चमोली के जिलाधिकारी डा संदीप तिवारी को कृषक को आत्मनिर्भरता के लिए उल्लेखनीय कार्य करने के लिए मार्गदर्शी पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रविवार को प्रेस क्लब में आयोजित विषय विशेष आर्टिफिशियल इंटलजेंसिया के दौर में पत्रकारिता पर आयोजित सेमिनार में स्व रामप्रसाद बहुगुणा पत्रकारिता पुरस्कार वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश कपर्वाण को, शेखर रावत को अनसूया प्रसाद भट्ट पत्रकारिता पुरस्कार, दिगपाल गुंसाई को चंद्र बल्लभ पुरोहित पत्रकारिता पुरस्कार, ललिता प्रसाद लखेड़ा को रघुनाथ सिंह नेगी पत्रकारिता पुरस्कार, जयवीर सिंह मनराल को धनन्जय भट्ट पत्रकारिता पुरस्कार, हेम मिश्रा को सुदर्शन कठैत पत्रकारिता पुरस्कार स...