चमोली, जून 19 -- महाविद्यालय गोपेश्वर के जिम्नेजियम हॉल में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून, यूथ रेडक्रॉस सोसाइटी चमोली और महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। गुरुवार को टीम ग्राफिक एरा हॉस्पिटल देहरादून की पहल पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में फिजिशियन के तौर पर डॉ. शिवम सेमवाल, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. सूरज मिश्रा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र बुटोला, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नितिशा कपूर, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. समीर की टीम ने 150 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की। टीम की ओर से रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी वितरीत की। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एमपी नगवाल, जिला रेड क्रॉस इकाई के चेयरमैन ओम प्रकाश डोभाल, सचिव सुरेंद्र सिंह रावत, यूथ रेड क्रॉस इकाई के जिला संयोजक डॉ. डीएस नेगी, महाविद्यालय के ...