चमोली, जुलाई 1 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चमोली जिले में कांग्रेस ने मंगलवार को कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चिंतन-मंथन किया। गोपेश्वर में कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष गोविंद सिंह सजवाण की अध्यक्षता और ब्लाक प्रभारी ईश्वरी प्रसाद मैखुरी की उपस्थिति में आयोजित बैठक में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में सभी पदों पर संभावित उम्मीदवारों पर विचार-विर्मश किया गया। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनन्द सिंह पंवार ने बताया कि बैठक में चुनाव और प्रत्याशियों पर रायसुमारी की गई। रायशुमारी के बाद तैयार पैनल प्रभारी के माध्यम से पार्टी के शीर्ष कमेटी को भेजा गया। जिला पंचायत वार्ड प्रभारी शैलेन्द्र नेगी, मदन लोहानी सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...