चमोली, जून 17 -- चमोली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन लगाम के तहत 6 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ ही तीन वाहनों को सीज भी किया गया है। चौकी पीपलकोटी क्षेत्रान्तर्गत मायापुर के पास एक सड़क दुर्घटना के बाद उपजे विवाद में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों पक्षों को गिरफ्तार कर वाहनों को सीज किया। 16 जून की रात्रि को मायापुर के समीप एक स्कार्पियो वाहन और एक ऑल्टो कार की आपस में टक्कर हो गई थी। ऑल्टो कार में सवार युवकों के साथ कुछ अन्य युवक अन्य कार में बैठकर मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करते हुए गाली-गलौज और मारपीट की। सूचना पर पीपलकोटी चौकी से पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को शांत करने और सार्वजनिक स्थान पर हंगामा न करने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने बताया कि पुलिस के समझाने के बाद भ...