चमोली, नवम्बर 26 -- दत्तात्रेय जयंती के पावन अवसर पर 3 और 4 दिसंबर को आयोजित होने वाले सती शिरोमणि माता अनसूया मेले की तैयारियां जोर पकड़ने लगी हैं। बुधवार को उप जिलाधिकारी राजकुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में मंदिर समिति पदाधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मेले की धार्मिक आस्था के अनुरूप व्यवस्थाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधाओं, सुरक्षा और साफ-सफाई सहित सभी व्यवस्थाओं पर सुझाव लिए गए और विभागों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए। हर वर्ष की तरह इस बार भी देश के विभिन्न राज्यों से श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। दम्पति संतान की कामना लेकर माता अनसूया की उपासना करेंगे, जबकि देवियों की डोलियां भी पारंपरिक स्वरूप में मंदिर पहुंचेगी। मेले की शुरुआत 3 दिसंबर को मंडल स्थ...