चमोली, जून 26 -- चमोली पुलिस ने अंतरर्राष्ट्रीय नशा निषेध दिवस के अवसर पर गुरुवार को पुलिस कर्मियों ने जीवन में कभी भी नशा न करने की शपथ ग्रहण की। पुलिस अधिकारियों और कर्मियों ने जीवन में कभी भी नशा ना करने की शपथ लेकर एंटी नारकोटिक्स ब्यूरो की वेबसाइट से ई-प्रतिज्ञा पत्र लेकर स्वयं और अपने परिवार के सदस्यों को भी नशा न करने की शपथ ली । चमोली पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया नशे के खिलाफ जनपद में पुलिस जनता के सहयोग से नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रही है। नशा तस्करों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...