गोपालगंज, जुलाई 21 -- हथुआ, एक संवाददाता गोपेश्वर महाविद्यालय हथुआ की पहली महिला प्राचार्य डॉ. अंजलि गुप्ता ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हथुआ इकाई ने नई प्राचार्या प्रो.डॉ.अंजलि गुप्ता को कार्यभार ग्रहण करने पर अंगवस्त्र से सम्मानित किया। पूर्व जिला संयोजक दीपक रॉय तथा जिला सह संयोजक नवीन सोलंकी द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। प्राचार्या द्वारा आश्वासन दिया गया कि मेरे कार्यकाल में महाविद्यालय की रूपरेखा बदलेगी साथ ही सर्वांगीण विकास भी होगा। मौके पर नगर मंत्री प्रतीक मिश्रा,कॉलेज मंत्री अमित कुमार,कॉलेज उपाध्यक्ष अभिनंदन सिंह,साक्षी,सानिया,शहाना,शिल्पी,अदिति,शिवानी आदि अन्य छात्र-छात्राएं भी नई प्राचार्या के सम्मान में उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...