गोपालगंज, जुलाई 16 -- हथुआ। स्थानीय गोपेश्वर महाविद्यालय में बुधवार को वन महोत्सव के अवसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें फलदार, छायादार और फूल के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य और पर्यावरण मित्र डॉ.सत्य प्रकाश ने पहले पौधा लगाकर किया। इसके बाद शिक्षकों, छात्रों ने महाविद्यालय परिसर में पौधा लगाकर जल,जंगल और जमीन को बचाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आंवला, बेल, जामुन,नीम,कटहल,आम आदि के पौधे लगाकर नियमित रूप से पौधा लगाने और पौधों की सुरक्षा करने का संकल्प लिया गया। इस मौके पर डॉ. विवेकानंद तिवारी,डॉ.मनोज कुमार,डॉ.सुबोध कुमार,प्रो. हिरामन राम,डॉ.अमरेंद्र कुमार,डॉ.विक्रांत कुमार,प्रदीप कुमार आदि थे।

हिंदी हिन...