गोपालगंज, जुलाई 23 -- हथुआ, एक संवाददाता। गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ की पहली महिला प्राचार्य डॉ. अंजलि गुप्ता ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही कॉलेज की व्यवस्था सुधारने की दिशा में पहल शुरू कर दी है। इसी क्रम में बुधवार को प्राचार्य की अध्यक्षता में स्टाफ काउंसिल की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में प्राचार्य ने कॉलेज के समग्र विकास का दृष्टिकोण सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया। इस पर सभी ने सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिनमें प्रमुख रूप से विभागवार साप्ताहिक सेमिनार का आयोजन, छात्र-छात्राओं की कम-से-कम 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना, शिक्षकों व विद्यार्थियों को आवश्यक आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, वर्षा ऋतु को ध्यान में रखते हुए पूरे महाविद्यालय ...