देहरादून, अक्टूबर 9 -- गोपेश्वर। जिलास्तरीय खेलकूद गोपेश्वर प्रतियोगिता से लौट रही छात्राओं का सूमो वाहन पोखरी-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर सलना के समीप बुधवार रात करीबन आठ बजे सड़क पर पलटने से 6 छात्राएं चोटिल हो गई, जिन्हें पोखरी अस्पताल लाया गया। पोखरी में प्रथम उपचार के बाद 6 छात्रोंओं को श्रीनगर बेस अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। सभी छात्रोंओ को हल्की चोट लगी हुई है और उनकी हालत सामान्य है। यह जानकारी रडुवा इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने दी है। छात्राएं इसी विद्यालय की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...