चमोली, अप्रैल 25 -- गोपेश्वर - पोखरी समेत चमोली जिले में अलग अलग स्थानों पर पहलगाम आतंकी हमले पर पाकिस्तान का पुतला दहन किया । कश्मीर पहलगाम में आतंवादियों द्वारा निर्दोष लोगों पर हमले के विरोध में चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर, पोखरी समेत अलग अलग स्थानों पर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंका। आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर प्रदर्शन किया गया। गोपेश्वर में मुख्य तिराहे पर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पहलगाम की घटना के विरोध में प्रदर्शन कर पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला जलाया। पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...