चमोली, जुलाई 25 -- डाकघरों से राखी भेजने के लिए अलग से काउंटर खोले जायेंगे। यहां से स्पीड पोस्ट से जरिए राखी के पोस्ट होंगी। डाक अधीक्षक टिकम्बर सिंह गुसाईं ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि गोपेश्वर तथा रुद्रप्रयाग डाकघर में बड़ी संख्या में बहनें अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए पहुंच रहीं हैं। बहनों की सुविधा के लिए अलग से काउंटर खोले जा रहे हैं। इन काउंटरों पर राखी के भेजने के लिए लिफाफे भी उपलब्ध रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...