गोपालगंज, जनवरी 19 -- हथुआ,एक संवाददाता हथुआ गोपेश्वर महाविद्यालय में 35 विद्यार्थियों का इंटरमीडिएट का एडमिट कार्ड नहीं आया है। जिसके बाद छात्र नेताओं ने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। छात्र नेताओं के अनुसार लगभग 35 छात्र-छात्राओं ने अपना परीक्षा फॉर्म समय पर भरकर कॉलेज में जमा कर दिया था। लेकिन संबंधित कर्मी की लापरवाही के कारण उन फॉर्मों को कॉलेज द्वारा ऑनलाइन अपलोड नहीं किया गया। फॉर्म अपलोड न होने के कारण संबंधित छात्र-छात्राओं का एडमिट कार्ड जारी नहीं हो सका, जिससे वे परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित हो गए। इस गंभीर समस्या को लेकर छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में सोमवार को हंगामा किया। समस्या के समाधान की मांग की। मौके पर उपस्थित स्टूडेंट मैट्रिक्स के प्रांत संयोजक नवीन सोलंकी ने कॉलेज प्रशासन से तत्काल समाधान की मां...