चमोली, जुलाई 9 -- भारी बारिश से चमोली जिले में मुश्किलें अभी भी कम नहीं हुई हैं। जिला मुख्यालय गोपेश्वर के बड़े इलाके को पेयजल आपूर्ति करने वाली अमृत गंगा पेयजल योजना को नुकसान पहुंचा है इस योजना की पाइप लाइन से बूंद-बूंद ही पानी उपभोक्ताओं को मिल पा रहा है। लगभग 10 हजार से अधिक लोग पेयजल से जूझ रहे हैं। चमोली जिले के नन्दानगर में भी मंगलवार की रात्रि को हुई भारी बारिश से कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की आपूर्ति ठप हो गई है। ग्रामीण पानी के लिए पुराने जल स्रोतों की ओर जा रहे हैं। पर वे जल स्रोत भी क्षतिग्रस्त हैं। बारिश और भूस्खलन की मुसीबत से जूझते चमोली जिले में बुधवार सुबह तक 25 लिंक मार्ग और ग्रामीण सड़कों पर मलवा आने से आवागमन प्रभावित हुआ है ये सड़कें बंद हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्दकिशोर जोशी ने बताया जिलाधिकारी के निर्देश...