मुरादाबाद, सितम्बर 15 -- नारदानंद ऋषि आश्रम लाल बाग में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास अमित गुप्ता ने कहा कि भगवान शिव ने गोपी का रूप धारण कर योगेश्वर कृष्ण के बाल रूप के दर्शन करने के लिए रासलीला की। उन्होंने कहा कि स्वयं भोले नाथ त्रिलोचना नामक गोपी का रूप धारण कर भगवान कृष्ण के दर्शन करने के लिए पहुंचे। उन्होंने गोपियों के साथ मिलकर रास रचा। मुख्य रूप से एमएलसी डा. जय पाल सिंह व्यस्त सहित गिरीश वर्मा, बृजपाल सिंह यादव, संजीव आकांक्षी, हरह गोपाल शर्मा, राजवीर सिंह, विजय कुमार दिव्य, पंकज शर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...