धनबाद, अक्टूबर 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान और गोपी खान गिरोह का एक और शूटर धनबाद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गोपी खान के इशारे पर उसके साले रितिक खान ने सरायकेला-खरसावां राजाबांध निवासी रबीउल इस्लाम उर्फ मोटा को एक व्यवसायी की हत्या के लिए धनबाद भेजा था। धनबाद थाना क्षेत्र के दामोदरपुर में बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस ने रबीउल को पिस्टल, चार गोलियां और चोरी की बाइक के साथ दबोच लिया। धनबाद थाना में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने रबीउल की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस एक अक्तूबर 2024 को नावाडीह आठ लेन सड़क के पास हुई पांडरपाला न्यू इस्लामपुर निवासी जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी की हत्या में उसे ढूंढ़ रही थी। शहाबुद्दीन की हत्या के दिन मोटा शूटरों की बाइक चल...