धनबाद, जुलाई 1 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गैंग्स ऑफ वासेपुर के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी है। एक के बाद एक पुलिस लगातार प्रिंस खान के घर कुर्की-जब्ती और इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई कर रही है। सोमवार को बैंक मोड़ थाना और भूली ओपी की पुलिस ने प्रिंस खान के खिलाफ चार मामलों में कुर्की जब्ती और इश्तेहार चिपकाने की कार्रवाई की जबकि दो मामलों में प्रिंस के बड़े भाई गोपी खान के साले रितिक खान का घर कुर्क किया गया। पुलिस सोमवार की सुबह प्रिंस खान के कमर मखदुमी रोड नीचे मुहल्ला स्थित घर पहुंची। प्रिंस के घर की मुख्य दीवार पर अब इश्तेहार चिपकाने की तक की जगह नहीं बची है। धनबाद जिले के अलग-अलग थानों से अभी तक आधा दर्जन से अधिक मामलों में इश्तेहार चिपकाए जा चुके हैं। कुर्की जब्ती की फिक्र छोड़ प्रिंस खान का पूरा परिवार पांडरपाला में दूसरी जगह रह रहा ह...