चक्रधरपुर, दिसम्बर 23 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय स्थित गोपीनाथपुर लैम्पस में सोमवार को किसानों से धान की खरीदारी नहीं की गई। जिससे दिन भर किसान परेशान रहे। बहुत सारे किसान अपने धान को लेकर वाहन से गोदाम पहुंचे थे। लेकिन को बोला गया कि धान की खरीदारी नहीं होगी। जिसके बाद गांव के किसान अपनी धान को लेकर घर चले गए। धान अधिप्राप्ति केंद्र पर मौजूद लैम्पस सचिव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि गोपीनाथपुर लैम्पस के गोदाम का कैपेसिटी एक हजार क्विंटल लिमिट दिया गया हैं। जबकि लैम्पस द्वारा 969.60 क्विंटल धान की खरीदारी कर ली गई हैं। लेकिन गोदाम से धान उठाव नहीं होने के कारण ई-पॉश मशीन काम करना बंद हो गया हैं। इसको लेकर विभाग को इसकी सूचना दिया गया हैं। विभाग द्वारा जल्द ही धान मीलर को धान उठाव का निर्देश दिया हैं। एक-दो दिनों में इस सम...