गोड्डा, अक्टूबर 5 -- बसंतराय, प्रतिनिधि। बसंतराय प्रखंड क्षेत्र के गोपीचक बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम खराब रहने से उपभोक्ता को कैश निकासी करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मो कलीम धपरा पंचायत के मुखिया आलमगीर आलम, बेलडीहा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि आदिल फारुकी, कैवा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जावेद, सामाजिक कार्यकर्ता वरुण यादव, सामाजिक कार्यकर्ता लोकनाथ गुप्ता, बजरंगी पासवान ग्रामीणों ने बताया की गोपी चक बजार स्थित एसबीआई बैंक का एटीएम कई वर्षों से खराब है। जब यह बैंक पुराना भवन में था तो बैंक के मैनेजर के द्वारा बताया जाता था की नए भवन में बैंक शिफ्ट होने के बाद एटीएम को नया भवन में शिफ्ट कर फिर से चालू किया जाएगा। लेकिन कई महीना पेहले भवन में भी बैंक शिफ्ट कर दिया गया। और एटीएम को भी नया रूम मिल गया है। लेकिन अब ...