दुमका, अगस्त 18 -- गोपीकांदर में तालाब में डूबने से 75 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत दुमका प्रतिनिधि। गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कल्याणपुर गांव के जाहेर टोला स्थित तालाब में डूबने से 75 वर्षीय बुजुर्ग सेमीलाल हेंब्रम की मौत हो गई। यह घटना रविवार को हुई।जानकारी के मुताबिक शनिवार की शाम सेमीलाल हेंब्रम राजदहा स्थित किराना दुकान गया था| दुकान से उसने नमक खरीदा था। नमक खरीदकर राजदहा स्थित अपने घर जाने के दौरान रास्ते में सेमीलाल का तालाब है। सेमीलाल अपने तालाब के किनारे दुकान से खरीदा हुए नमक और अपनी छड़ी रखकर नहाने के लिए तालाब में उतर गया था। बताया जा रहा है कि नहाने के क्रम में गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के समय तलाब एवं आसपास में कोई व्यक्ति नहीं था। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन की गई। इसी दौरान ...