दुमका, नवम्बर 10 -- गोपीकांदर। प्रतिनिधि झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी कार्यकर्ता की बैठक प्रखंड पार्टी कार्यालय में रविवार को प्रखंड अध्यक्ष संतोष मरांडी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती के संबंध में विस्तार पूर्वक विचार- विमर्श किया गया। साथ ही बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक बूथ स्तर पर बूथ एजेंट की सूची बनाकर जिला कमेटी को दो दिनों के अंदर भेजा जाएगा। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र में कई जन समस्या तथा जन मुद्दा को लेकर विचार - विमर्श किया गया। इस अवसर पर बैठक में केंद्रीय सदस्य लखीचंद मंडल, महिला नेत्री पॉलिना मुर्मू, प्रखंड सचिव सुलेमान हांसदा, मीडिया प्रभारी निजू मंडल लख़िंदर दास, दिवान मरांडी मंगल सोरेन, जोसेफ सोरेन, जगदीश हेंब्रम आदि मौजूद थे। - फोटो-9दुमका-208, कैप्सन- रविवार को गोपीकांदर में बैठक करते झामुम...