दुमका, मई 5 -- गोपीकांदर। ग्राम प्रधान मांझी संगठन एवं लेखाहोड़ की मासिक प्रखंड विकास कार्यालय के सभागार में मांझी संगठन के अध्यक्ष सुशील सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को सम्पन्न हुई। बैठक में बीते माह के कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर बी डी ओ सह अंचलाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी पहुंच कर कई दिशा निर्देश दिया गया। जिसमें पेय जल समस्या को ध्यान में देखते हुए गांव में खराब पड़ा बंद छापाकल की सूची जमा करने का निर्देश दिया गया। ताकि सभी बंद पड़ा चापाकल को मरम्मती किया जा सके। जिससे ग्रामीणों को पीने योग्य पानी मिल सके। जितने भी लोगों का वन पट्टा नहीं मिला है यथाशीघ्र आवेदन पत्र अंचल कार्यालय में जमा करें ताकि आगे की कारवाई करते हुए वन पट्टा निर्गत किया जा सके। ग्राम प्रधान अपने अपने गांव के सीमा के अंदर पेड़ पौधे का रखवाली खुद करें साथ ही ...