दुमका, अगस्त 9 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास कार्यालय गोपीकांदर के सभागार में शुक्रवार को ग्राम प्रधान एवं लेखा होड़ सहयोगी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का अध्यक्षता ग्राम प्रधान मांझी संगठन के प्रखंड अध्यक्ष शुशील सोरेन ने किया। बैठक में बीते माह के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान उभर कर सामने आया कि बीते तीन वर्षों से कई सहयोगियों का अनुमोदन के लिए गांव से ग्राम सभा बैठक में पास हो कर अंचल कार्यालय गोपीकांदर को जमा किया गया है। लेकिन आज तक उन सभी बिंदुओं पर किसी तरह की कोई पहल नहीं हुई, न ही उनलोगों को सम्मानित राशि मिला है। इस संबंध में ग्राम प्रधान मांझी संगठन की मांग है कि इन सभी बिंदुओं का जल्द से जल्द निष्पादन किया जाए। सभी ग्राम प्रधान को अपने-अपने गांव क्षेत्र के जंगल को बचाने का निर्देश दिया गया। 14 अगस्त क...