दुमका, अक्टूबर 7 -- गोपीकांदर। नवा मार्शल मुवाडागल क्लब जनूमडीह रामबनी को ओर से दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता सोमवार को सम्पन्न हुई। इस खेल प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिए। फाइनल खेल में एफ सी गाड़ियापानी टीम ने एफ सी धरमपुर टीम के बीच निर्धारित समय तक बराबरी पर रहा। जिसमें ट्राइवेकर के सहारे एफ सी गाड़िया पानी टीम ने एफ सी धरमपुर टीम को 1-0 से हराकर दास हजार रूपये का खिताब जीत लिया। उप विजेता एफ सी धरमपुर टीम को सात हजार रूपये से संतोष करना पड़ा। सेमी फाइनल में हारने वाले रामपुर टीम एवं रामबनी प्रधान टोला टीम को तीन -तीन हजार रूपये सांत्वना पुरस्कार के रूप में मिला। पुरस्कार वितरण जन्मडीह गांव के ग्राम प्रधान मिसील टुडू एवं रामबनी गांव के ग्राम प्रधान साहेबजन हांसदा के हाथों वितरण किया गया। खेल सम्पन्न कराने में क्लब अध्यक्ष फ...