दुमका, जून 23 -- गोपीकांदर। प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का खेल प्रतियोगिता प्रखंड मैदान गोपीकांदर में सोमवार को सम्पन्न हुई। जिसमें 17 वर्षीय आयु वर्ग के बालक वर्ग में प्रथम स्थान प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय गोपीकांदर ने जीत हासिल किया। वहीं 17 वर्षीय आयु वर्ग के बालिका वर्ग में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कारूडीह ने बाजी मारी। 15 वर्षीय आयु वर्ग के बालक वर्ग में कन्या मध्य विद्यालय गोपीकांदर ने जीत हासिल किया। सभी विजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। विजेताओं को अगले चक्र के लिए जिला स्तरीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। खेल सम्पन्न कराने में खेल शिक्षक शक्ति भूषण तथा आर्क प्रभा सहा ने भाग लिया। इस अवसर पर मौके पर बीआरपी परवेज अख्तर, बीआरपी गुलसरवर सुल्तान, डाटा ऑपरेटर ...