दुमका, नवम्बर 13 -- गोपीकांदर हारड़मा देश मांझी जन कल्याण फाउंडेशन गोपीकांदर की ओर से तीन दिवसीय शानदार फुटबॉल चैंपियन शिप प्रतियोगिता का शुरुआत हुई। उद्घाटन मैच में हूल झारखंड युवा क्लब छतरचूआ बनाम एफ सी बंदे भारत एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के बीच खेला गया। खेल का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय प्रकाश मरांडी, थानेदार सुमित कुमार भगत एवं ग्राम प्रधान बिमला देवी ने संयुक्त रूप से फुटबॉल किक मार कर किया गया। उद्घाटन मैच में हूल झारखंड युवा क्लब छतरचूआ की टीम ने एफ सी बंदे एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल की टीम को ट्राई बेकर के सहारे 5-4 गोल से हराकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष माईकल हेंब्रम, सलाहकार ज्योतिष बास्की , मनोज मरांडी, मनोज चांद सहित क्लब के सभी सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...