दुमका, अक्टूबर 13 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। गोपीकांदर प्रखंड के सीमावर्ती क्षेत्र तिलबड़िया फुटबॉल मैदान में सिदो-कान्हू क्लब तिलबड़िया के द्वारा आयोजित भैंसा लड़ाई व दो दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता रविवार को समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला एफसी कालीपहाड़ी और एफसी दुवरिया टीम के बीच खेला गया। जिसमें एफसी कालीपहाड़ी ने ट्राई ब्रेकर में एफसी दुवरिया टीम को हराकर फाइनल मुकाबला में जीत दर्ज किया। वहीं फुटबॉल खेल के अवसर पर भैंसा लड़ाई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।‌ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में खरौनी बाजार के समाजसेवी‌ सह एसबीआई सीएचसी संचालक मिलन दास मौजूद रहे। मुख्य अतिथि मिलन दास के द्वारा भैंसा लड़ाई में विजेता प्रतिभागियों को दस हजार, तीन हजार और दो हजार रुपया नकद देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर व...