दुमका, अक्टूबर 6 -- गोपीकांदर। प्रतिनिधि गोविंदपुर-साहिबगंज स्टेट हाईवे गोपीकांदर मुख्य चौक पर यात्री शेड के अभाव में बस की प्रतीक्षा कर रहे यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसी चौक पर प्रखंड, अंचल, बीआरसी,अस्पताल, बैंक सहित कई विद्यालय आने जाने वाले कर्मी या छात्र छात्राओं को बस पर चढ़ने के लिए खड़ा रहना पड़ता है। बारिश एवं धूप के समय में तो और ज्यादा ही परेशानी होती है। स्टेट हाईवे द्वारा गोपीकांदर में थाना के बगल में छोटा सा यात्री शेड बनाया था,पर बैठने की जगह नहीं है। सांसद प्रतिनिधि सह मुखिया संघ अध्यक्ष ज्योतिष बास्की ने यात्रियों की भीड़ भाड़ को देखते हुए जन हित में जिला प्रशासन से गोपीकांदर मुख्य चौक पर यात्री शेड बनाने की मांग की है, ताकि आम यात्रियों को सुविधा मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...