दुमका, जून 1 -- गोपीकांदर। गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुवन गांव के जंगल से शनिवार को पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। शव पूरी तरह से सड़ गल गया था। शव को देखकर ऐसा प्रतित हो रहा था की करीब एक सप्ताह पूर्व उस व्यक्ति का मौत हुआ होगा। जंगल में काफी कम लोगों का आना जाना होता है इसलिए इसकी जानकारी पहले किसी को नहीं हो सकी। इधर सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुमका पीजेएमसीएच भेज दिया है। पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बता पाने की स्थिति में नहीं है। पुलिस का कहना है कि जब तक पोस्मार्टम रिर्पोट नहीं आ जाती है मामला हत्या से जुड़ा है, आत्म हत्या या फिर नेचुरल मौत है बता पाना मुश्किल है। पुलिस शव की पहचान कराने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...