दुमका, दिसम्बर 16 -- दुमका, प्रतिनिति।गोपीकांदर के कारुडीह मोड़ के पास पुलिस टीम ने एक सफेद रंग की महिन्द्रा पिकअप वैन में लोड भारी मात्रा में अवैध नकदी शराब को जब्त किया है। यह कार्रवाई सोमवार को गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित भगत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने की। दुमका के डीएसपी इकुद डुंगडुंग ने अपने कार्यालय में सोमवार की शाम में पत्रकारों के साथ बातचीत में बताया कि अवैध रूप से नकली शराब बिक्री करने के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि गोपीकांदर के रास्ते बिहार आदि जगहों पर नकली शराब खपाने की सूचना मिल रही थी। सोमवार को भी पिकअप वैन में नकली शराब गोपीकांदर के रास्ते पार करने की गुप्त सूचना मिली और एक टीम बनाकर वाहन चेकिंग के दौरान उक्त पिकअप वैन को पकड़ लिया गया। वाहन को पकड़ने के बाद दोनों से जब पूछताछ की गई तो...