प्रयागराज, मई 10 -- सनातन एकता मिशन की ओर से आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शुक्रवार को कथा व्यास पंडित प्रशांत कुमार मिश्र ने कहा कि गोपियां प्रेम की मर्यादा हैं। वे अपने प्रेम भावना से भगवान को भी अपने प्रति ऋणी बना देती हैं। गोपियां श्रीकृष्ण के बिना एक क्षण भी रहने में स्वयं को असमर्थ पाती हैं, वह उनके वन जाने पर उनकी लीला कथा को गाकर अपने समय को व्यतीत करती हैं। सनातन मिशन के संरक्षक देवराज पाठक, सचिव विपुलेश त्रिपाठी, शैलेंद्र अवस्थी, सुधीर द्विवेदी, लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष केबी पांडेय, डॉ. टीएन पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...