लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 28 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। गोपाष्टमी महोत्सव के छठवें दिन मंगलवार को नगर में धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव के साथ गौ माता का पूजन-अभिषेक किया गया। इस अवसर पर उन्नकिसेस संस्थान एवं पैरमाउंट संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बड़ी आस्था के साथ भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भूतपूर्व सैनिक केजी त्रिवेदी और विशिष्ट अतिथि किसान नेता श्रीकृष्ण वर्मा ने गौ माता को स्नान कराकर विधिवत पूजन और आरती संपन्न की। मुख्य अतिथि केजी त्रिवेदी ने कहा कि गौ सेवा का अवसर बड़े पुण्य कर्मों से प्राप्त होता है। उन्होंने गौ संरक्षण को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को गौ सेवा और संरक्षण में सहयोग करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि किसान नेता श्रीकृष्ण वर्मा...