लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 24 -- श्री धर्मादा समिति गौशाला में आयोजित सात दिवसीय सत्रहवें गोपाष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को लायंस क्लब गोला के तत्वावधान में गौ स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मैनेजर पंजाब नेशनल बैंक शारदा प्रसाद कश्यप और विशिष्ट अतिथि उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित कात्यायन रहे। स्वास्थ्य परीक्षण में गौशाला की सभी 109 गाएं पूर्णतः स्वस्थ पाई गईं। मुख्य अतिथि शारदा प्रसाद कश्यप ने कहा कि गौ माता की सेवा करना सौभाग्य की बात है, यह पुण्य शतकर्मों से ही प्राप्त होता है। विशिष्ट अतिथि डॉ. अमित कात्यायन ने कहा कि गौ माता को समय-समय पर कीड़ों की दवा देना, साल में दो बार खुरपका-मुंहपका तथा एक बार गलाघोंटू व लंपी रोग के टीके लगाना आवश्यक है। स्वच्छता और हरा चारा ही गौ माता को ...