अररिया, अक्टूबर 30 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय श्रीहरिहर नाथ गोशाला परिसर में बुधवार को गोपाष्टमी पर्व धुमधाम से मनाया गया। इस मौके पर गौशाला परिसर में दिनभर कार्यक्रम आयोजित होते रहे। जिसमें भक्तों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेकर गौ माता की पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व गोशाला परिसर में स्थापित भगवान श्रीकृष्ण मंदिर में गौशाला के पंडित शिवनारायण झा उर्फ वैदिक जी एवं मैनेजर व पंडित चंद्रनारायण झा की अगुवाई में मुख्य यजमान, समाजसेवी व गौशाला के उपाध्यक्ष मुलचंद गोलछा ने वैद्धिक मंत्रोच्चार के साथ हवन-पाठ व पूजा-अर्चना की। इसके बाद उपस्थित भक्तों के द्वारा गौ माता की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर गौशाला कमिटी के सचिव सुभाषचन्द्र अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष त्रिलोकचंद्र अग्रवाल,सुरेश शर्मा ने कहा की गौ-माता के बिना मानव जाति का कल्याण संभव नहीं है। उपा...