लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 23 -- गोला गोकर्णनाथ। श्री धर्मादा समिति गौशाला में 23 से 29 अक्टूबर तक चलने वाले सत्रहवें गोपाष्टमी महोत्सव का शुभारंभ स्वच्छता सेवा के साथ हुआ। महोत्सव के प्रथम दिन रोट्रेक्ट क्लब यूथ के सदस्यों ने मुख्य अतिथि समाजसेवी इंजीनियर शांतुन गोस्वामी की उपस्थिति में स्वच्छता अभियान चलाकर गौशाला परिसर की सफाई की। रोट्रेक्ट सदस्यों ने उपस्थित गौसेवकों को स्वच्छता अपनाने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सेवानिवृत्त पालिकाकर्मी राजू वाल्मीकि और किशोर वाल्मीकि को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्य के लिए महोत्सव आयोजक एवं नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला ने सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अच्छे स्वास्थ्य की जननी है। इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाना चाहिए और प्रतिदिन गौमाता की सेवा करने से जीवन धन्य हो जाता है। मुख्य अतिथि इंजीनियर श...