दुमका, अक्टूबर 30 -- दुमका। गोपाष्टमी के अवसर पर बुधवार को दुमका के श्रीश्री गौशाल में गोपाष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह श्रीश्री गौशाला के प्रांगण से प्रभात फेरी निकाली गई। इसमें काफी संख्या में गौ भक्त शामिल हुए। श्रीश्री गौशाला दुमका के स्थापना के 105 वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। गोपाष्टमी के अवसर पर गौशाला में कई श्रद्धालुओं ने तुला दान भी किया साथ ही सवा मन अनाज ने भी कई श्रद्धालुओं ने गौशाला में गोपाष्टमी पर दान किया। इस अवसर पर गौशाल में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। साथ ही इस अवसर पर गौशाला परिसर में खाने पीने के विभिन्न स्टॉल लगाए गए थें। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता हैं। गोपाष्टमी पर गायों और उनके बछड़े को सजाया जाता हैं। उनकी पूजा की जाती हैं। मान...