अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को गोपाष्टमी पर्व मनाया जाता है। इस अवसर पर भगवान श्री कृष्ण और गौ माता की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन भगवान कृष्ण और बलराम ने पहली बार गायों को चराया था और गोचारण लीला शुरु की। वैदिक ज्योतिष संस्थान प्रमुख स्वामी पूर्णानंदपुरी महाराज ने बताया कि इस बार कार्तिक शुक्ल अष्टमी तिथि आज यानि 29 अक्तूबर सुबह 9:23 बजे से शुरु होकर कल सुबह 10:06 बजे तक रहेगी। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार कल यानि 30 अक्तूबर को गोपाष्टमी मनाई जाएगी। बताया कि इंद्र के घमंड को कम करने के लिए भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पूजा आरंभ की। इससे रुष्ट होकर इंद्र ने भारी वर्षा एवं प्रलय की स्थिति बना दी। भगवान कृष्ण ने ब्रजवासियों को इंद्र देव के प्रकोप से बचाने के...