मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 28 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गोपाष्टमी का त्योहार बुधवार को मनाया जाएगा। इसमें गोशालाओं में गाय की पूजा की जाती है। शहर से लेकर गांवों तक की गोशाला में गोपाष्टमी की तैयारी की जा रही है। सिकंदरपुर गोशाला में इसको लेकर भव्य तैयारी है। सिकंदरपुर गोशाला परिवार के सज्जन शर्मा ने बताया कि बुधवार सुबह सात बजे 11 बजे तक गोमाता का पूजन किया जाएगा। इधर, कन्हौली गोशाला के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तमलाल पोद्दार ने बताया कि गोशाला परिसर में शाम चार बजे से महोत्सव शुरू होगा। महोत्सव का उद्घाटन बीएन मंडल विवि मधेपुरा के पूर्व कुलपति प्रो.डॉ. रिपुसूदन प्रसाद श्रीवास्तव, गोशाला के अध्यक्ष सह पूर्वी एसडीओ तुषार कुमार, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्यामसुंदर भीमसेरीया, रमेश केजड़ीवाल, श्याम सुंदर भरतीया व सचिव कृष्ण मुरारी भरतीया आदि...