रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- नानकमत्ता। अखिल भारतीय आदिवासी कांग्रेस की सलाहकार समिति में उत्तराखंड से दो वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को स्थान मिला है। कांग्रेस के सीईसी सदस्य एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह को समिति का सदस्य और नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा को विशेष आमंत्रित सदस्य नामित किया गया है। समिति के चेयरमैन डॉ. विक्रांत भूरिया ने सदस्यों की सूची जारी की है। कांग्रेसजनों ने दोनों नेताओं को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...