भागलपुर, अप्रैल 18 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मंदरोजा स्थित साहित्य सफर संस्था ने गुरुवार को प्रगति शिक्षण संस्थान में हिंदी कवि गोपाल सिंह नेपाली की 62वीं पुण्यतिथि मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की। शुभारंभ कवि रंजन कुमार राय ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि साहित्यकार संतोष ठाकुर अनमोल ने कहा कि उनके लेखन में उत्कृष्ट देशप्रेम झलकता है। मौके पर प्रेम कुमार प्रिय, शिवम कुमार, अजय शंकर, ओम केजरीवाल, गोपाल महतो, अशोक कुमार, अनिल कुमार, चंदन कुमार, राजीव रंजन आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...