गुमला, दिसम्बर 20 -- घाघरा, प्रतिनिधि । घाघरा प्रखंड के पाकरटोली स्थित गोपाल साहू पब्लिक स्कूल परिसर में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सविता देवी,भाजयुमो अध्यक्ष आशीष कुमार सोनी और विद्यालय निदेशक नीरज कुमार साहू ने संयुक्त रूप से भारत माता और स्व. गोपाल साहू के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रत्ज्वलित कर किया।खेलकूद प्रतियोगिता के तहत जलेबी रेस, मेंढक दौड़, सौ मीटर व दो सौ मीटर दौड़ सहित फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। सौ मीटर दौड़ में शिवम उरांव ने प्रथम, नितेश उरांव ने द्वितीय एवं प्रिंस उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मौके पर प्रमुख सविता देवी ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक विकास के स...