दुमका, अगस्त 31 -- दुमका, प्रतिनिधि। सतन आश्रम धधकिया दुमका द्वारा संचालित राम गोपाल शर्मा गुरूकुलम में शनिवार को 38 छात्र-छात्राओं को भारतीय स्काउट और गाइड की दीक्षा दी गई। इस कार्यक्रम में स्काउटर द्वारा छात्र-छात्राओं को स्काउट और गाइड की प्रतिज्ञा कराया गया तथा विधिवत भारत स्काउट और गाइड का सर्काप पहनाकर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। इस दौरान बालक वर्ग के समूह को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ग्रुप एवं बालिकाओं के समूह को रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप का नाम दिया गया। इस मौके पर दोनों ग्रुप के बच्चों ने अपने देश की निस्वार्थ सेवा और समर्पण की प्रतिज्ञा लिए। इस कार्यक्रम में गुरूकुलम के आचार्य पार्थ मंडल को बालक वर्ग एवं आचार्या मीनू हेंब्रम को बालिका वर्ग का ग्रुप लीडर बनाया गया। फोटो-30दुमका-205, कैप्सन- शनिवार को गुरूकुलम के छात्र-छात्राओं को भा...