वाराणसी, अगस्त 13 -- वाराणसी, विशेष संवाददाता। सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने एलटी कॉलेज परिसर स्थित गोपाल लाल विला को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कराने की मांग की है। उन्होंने मंगलवार को मानसून सत्र के दौरान विधान परिषद में यह बात रखी है। उन्होंने यह भी मांग की है परिसर में निर्मित होने जा रहे राजकीय जिला पुस्तकालय का नामकरण स्वामी विवेकानंद के नाम पर हो। अपनी मांग के पीछे उन्होंने तर्क दिया कि वर्ष 1892 में स्वामी जी ने कन्याकुमारी में तीन दिन ध्यान किया था, जो आज विवेकानंद रॉक मेमोरियल के रूप में राष्ट्रीय एकता और भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। 1897 में स्वामी जी चेन्नई में 9 दिन रहे जो अब स्वामी विवेकानंद हाउस संग्रहालय और प्रदर्शनी केंद्र है। उनसे जुड़े स्मारक स्थल और संग्रहालय अल्मोड़ा (उत्तराखंड) और पोरबंदर (गुजरात) में हैं। विवेकानंद ने 39...