जमशेदपुर, अगस्त 25 -- जमशेदपुर। भारतीय विपणन विकास केन्द्र (सीबीएमडी) और स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में 8 से 16 अक्तूबर 2025 तक बिष्टूपुर गोपाल मैदान में 18वां स्वदेशी मेला लगेगा। इसको लेकर पिछले दिनों तुलसी भवन के चित्रगुप्त सभागार में बैठक हुई, जिसमें मेले के सफल आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।बैठक को संबोधित करते हुए स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोज कुमार सिंह ने कहा कि डेढ़ वर्ष के अंतराल के बाद लगने वाले इस मेले को लेकर शहरवासियों में उत्सुकता है। यह मेला स्थानीय उत्पाद को बढ़ावा देने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में महत्वपूर्ण पहल साबित होगी। सीबीएमडी के चेयरमैन एवं पूर्व संयोजक मुरलीधर केडिया ने बताया कि मेले की सफलता के लिए एक समिति का गठन किया गया है। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अश...