जमशेदपुर, अक्टूबर 3 -- भारतीय विपणन विकास केन्द्र की ओर से 8 से 16 अक्तूबर तक बिष्टूपुर स्थित गोपाल मैदान में होने वाले 18वें स्वदेशी मेले का भूमि पूजन शुक्रवार को हुआ। पंडित नवलकिशोर पांडेय ने भगवान विष्णु और भगवान विश्वकर्मा की पूजा कराई। मौके पर मेला संयोजक अशोक गोयल, मुरलीधर केडिया, बंदेशंकर सिंह, मनोज कुमार सिंह, राजपति देवी, जेकेएम. राजू सहित कई उपस्थित थे। इसके बाद नारियल फोड़कर स्टॉल निर्माण की शुरुआत की गई। अशोक गोयल ने कहा कि स्वदेशी मेला उत्सव जैसा है, जहां देश में निर्मित वस्तुएं उपलब्ध होती हैं। इसका उद्देश्य लोगों को स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना है। मुरलीधर केडिया ने कहा कि स्वदेशी मेले ने पूरे देश में अलग पहचान बनाई है। भूमि पूजन पर बड़ी संख्या में समाजसेवी और संगठनों के पदाधिक...