जमशेदपुर, अगस्त 25 -- कुड़मी सेना की ओर से 31 अगस्त को बिष्टूपुर गोपाल मैदान में करम महोत्सव को आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से जारी है। संगठन के सदस्य गांवों में पहुंचकर लोगों को आमंत्रण दे रहे हैं। रविवार को सदस्यों ने गोपाल मैदान में तैयारी का जायजा लिया। प्रदेश अध्यक्ष विशाल महतो ने बताया कि समारोह में इस वर्ष समाज के 4 राजनेताओं को कुड़मी रत्न प्रदान किया जाएगा, जिन्होंने समय-समय पर समाज की आवाज को उठाया तथा मुकाम पर पहुंचाया। इसके लिए गठित पैनल ने नामों की घोषणा कर दी है। इस वर्ष कुड़मी रत्न पाने वालों में झारखंड के दो राजनेता सहित बिहार व पश्चिम बंगाल के एक-एक राजनेता शामिल हैं। झारखंड के नेताओं में लौहनगरी से तीन बार के सांसद विद्युतवरण महतो तथा डुमरी विधायक जयराम महतो शामिल हैं। वहीं, बिहार सरकार में तीन बार के मंत्री व ...