गोरखपुर, फरवरी 9 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। गुरु श्री गोरखनाथ चिकित्सालय के ब्लड बैंक की ओर से दी पंजाबी समाज धर्मशाला बाजार के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन मोहद्दीपुर स्थित गोपाल मंदिर में किया गया। शिविर में नवीन बल्ला, मनीष साहनी, तन्नु साहनी, श्वेता साहनी, विवके त्रिपाठी, पारूल, प्रमोद कुमार सिंह, विष्णु प्रकाश, उत्कर्ष समेत 25 लोगों ने रक्तदान किया। दी पंजाबी समाज के सदस्य अशोक जुनेजा और कोषाध्यक्ष पवन जिन्दल ने भी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अवधेश अग्रवाल ने कहा कि युवाओं में रक्तदान को लेकर बहुत सारी भ्रांतियां दूर हो रही है। पंजाबी समाज के अध्यक्ष दीपक कक्क्ड़ ने कहा कि प्रत्येक माह मे एक बार पंजाबी समाज कमेटी परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...